Monday, December 14, 2009

मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी आश्रम के महिला प्रभाग की महा-प्रबंधक घोषित

सूचना

प्रिय भक्तों

बाबा समीरानन्द का शुभाषीश!

बहुत हर्ष का विषय है कि आज श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी की शिष्या मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी को बाबा समीरानन्द आश्रम के महिला प्रभाग की महा-प्रबंधक घोषित किया जाता है.

मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी अपने ज्ञान, लगन, प्रबंधकीय अनुभव और आस्था के आधार पर इस महत्वपूर्ण पद को प्राप्त हुईं हैं.

श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी का उन्हें विशिष्ट आशीष प्राप्त है.

मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी अति अनुभवी एवं ज्ञानी हैं. उनका अध्ययन एवं प्रबंधकीय अनुभव सभी को लाभांवित करेगा, ऐसा श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी का विश्वास है.

ध्यान दिया जाया कि उन्हें इस पद हेतु वह सभी सुविधायें एवं दर्जा प्राप्त होंगा जो कि एक महंत को प्राप्त होता है.

आप सब उनका स्नेह एवं आशीष प्राप्त करें.





-जय श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी की-

-जय बाबा श्री ताऊआनंद महाराज की-
-जय बाबा स्वामी ललितानंद महाराज जी की-
-जय मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी की-



-आश्रम मेनेजमेन्ट

18 comments:

  1. -जय मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी की-
    भक्तों पर दया दृष्टि रखिए कृपालु, जय माता दी

    ReplyDelete
  2. मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी को भी आप सबों के साथ शुभकामनाएं .. आप सभी मिलकर दुनिया का कल्‍याण कर सके .. ईश्‍वर से यही प्रार्थना है !!

    ReplyDelete
  3. मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी को भी आप सबों के साथ शुभकामनाएं .. आप सभी मिलकर दुनिया का कल्‍याण कर सके .. ईश्‍वर से यही प्रार्थना है !

    @sangeeta ji plz bura na maane maine aapke comment ko copy paste kiya hai:)

    ReplyDelete
  4. -जय श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी की- jo ki gyan ke saath-saath hansi bhi free me baat rahe hai.

    जय श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी की!
    जय श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी की!!
    जय श्री श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी की!!!

    ReplyDelete
  5. na jaane kyo meri hasi rukne ka naam hi nahi le rahi isliye me shigra hi yaha se gayab ho jaati hu:)

    ReplyDelete
  6. हे राम हम तो समझे थे ब्रह्मचारी बाबा आश्रम है

    ReplyDelete
  7. माँ अदा चैतन्य कीर्ति जी ,
    आश्रम में पदवी पाक अपनी इस शिष्या को मत भूल जाईयेगा ...
    बस आपकी कृपा दृष्टि बनी रहे ....जीवन सफल हुआ ही मानो ...!!

    ReplyDelete
  8. मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी के श्री चरणों मे सादर प्रणाम.

    अब उनके श्रीमुख से भी अमृत प्रवचन सुनने का शौभाग्य मिलेगा. अहोभाग्य हमारा..!

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. हम भी आ गया हूँ.... शीश नवाने..... माता के दरबार में....

    ReplyDelete
  10. हमें कोई चेला ही बना ले..... आश्रम का झाड़ू-पोचा कर दिया करेंगे..... मां अदा चैतन्य कीर्ति महाराज साहिबा जी ही चेला बना लें अपना..... .....

    ReplyDelete
  11. अब तो हम भी सोच रहे हैं कि सन्यास ले ही लें...ओर समीरानन्द आश्रम के बगल में ही एक आश्रम खोल लेते हैं :)

    ReplyDelete
  12. तो आपने अपना गुरु आखिर चुन ही लिय महफूज़ :) लेकिन देखना बड़े बाबा लोग नाराज न हो जायें

    ReplyDelete
  13. मैं कृतार्थ हुई ...!!
    बाबा समीरानंद की असीम अनुकम्पा हुई है इस छोटी बहन पर...
    बाबा मैं अवश्य ही अपना जीवन आश्रम के सही कार्यों को समर्पित करुँगी...
    ब्लाग जग का कल्याण हो....!!!
    @ वत्स महफूज़ ....मेरी शरण नहीं बाबा समीरानंद की शरण में जाओ....उन्हीं के चरणों में मोक्ष है..यदि ब्लॉग मोक्ष चाहिए तो..
    बाबा तुम्हें ब्लॉग ज्ञान अवश्य देंगे...try करो सफल होओगे ...
    सम्पूर्ण ब्लाग जगत का कल्याण होवे...सभी प्राणी.....हँसते रहे.....इन्क्लुडिंग साँप...!!
    जय हो...!!

    ReplyDelete
  14. भक्त महफूज़

    आपका भक्ति भाव एवं आस्था देख कर बाबा समीरानन्द जी आप पर प्रसन्न हैं.

    आपको आश्रम के जिम्मेदार पद का कार्य भार सौंपने हेतु आश्रम मेनेजमेन्ट की बैठक की जाने वाली है.

    इन्तजार करिये.

    -आश्रम मेनेजमेन्ट

    ReplyDelete
  15. श्री १००८ बाबा समीरानन्द जी ...... बाबा परनाम .... हम भावविभोर हूँ..... इन्तेजार में हूँ सेवा करने के लिए.....

    परनाम.... वंस अगेन....

    आई सेल बी ठेनकफ़ूल टू यू.....

    ReplyDelete
  16. अज्ञात की जिज्ञासा, और मुक्ति की अकांक्षा है। सर्टीफाईड एवं रिक्गनाईज्ड बाबा कल्याण करें। जय हो।

    ReplyDelete
  17. महफूज कहा था न फूँक फूँक के कदम रखो .
    पता कर लो बाबा लोग ISI (पाकिस्तान वाला नहीं) certified और ISO नंबर रखते हैं ya नहीं

    ReplyDelete